हनुमान बेनीवाल आज भरेंगे नामांकन – कार्यकर्ताओं से की अपील –

हनुमान बेनीवाल बुधवार को भरेंगे नामांकन, फिर जारी होगी उम्मीदवारों की पहली सूची –
जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व विधायक हनुमान बेनीवाल खींवसर विधानसभा से बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे। रालोपा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी ने बताया की बेनीवाल खींवसर उपखण्ड मुख्यालय पर नामांकन दाखिल करने से पूर्व नागौर के मानासार पर स्थित पशु प्रदर्शनी स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
पार्टी के

hanuman beniwal
प्रवक्ता ने बताया की टिकटों की पहली सूची की तैयारी अंतिम पड़ाव में है। बेनीवाल के नामांकन दाखिल करने के बाद पार्टी किसी भी समय पहली सूची जारी कर सकती है। आपको बता दें कि पार्टी कार्यकर्ताओं से टिकटों को लेकर रायशुमारी की गई थी। साथ ही घोषणा पत्र को लेकर पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से राय मांगी गई थी।
आरएलपी पार्टी के घोषणा पत्र व प्रत्याशियों पर मंथन, हनुमान बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं से की रायशुमारी –
हनुमान बेनीवाल ने कहा की उन्होंने अपने 10 सालों के कार्यकाल मे जनता को विकास की मूलभूत धारा मे जोड़ने का काम किया और चिकित्सा, सड़क, नहरी पानी सहित विकास के विभिन्न मामलों में खींवसर विधानसभा को आगे लाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता परिवर्तन चाह रही है और 36 कौम के सहयोग व आशीर्वाद से तीसरे मोर्च की सरकार बनाएंगे।