भीम सेना के गीगराज वर्मा ने भाजपा -कांग्रेस को दी चुनोती –

दलित हत्याचार के मुद्दे रहेंगे इस चुनावों में मुख्य – गीगराज वर्मा
राजस्थान में चुनाव को लेकर माहौल बहुत गरमा गरमी का बना हुआ है दलितों आदिवासियों अल्पसंख्यकों व मूल ओबीसी तबका इस स्थिति में है की राजनीति को बदलने के लिए बहुत बड़ा हिस्सा बन सकता है इसी बीच भीम सेना के प्रदेश पदाधिकारी गीगराज वर्मा नारनोलिया ने बताया की राजस्थान में आज तक कांग्रेस और बीजेपी ने एससी,एसटी अल्पसंख्यक व मूल ओबीसी के लोगों के साथ अन्याय किया है कहीं भी सत्ता में इनकी संख्या के अनुपात में बराबरी नहीं दी गई है, इन समुदायों पर सामाजिक अत्याचार बहुत अधिक हुए हैं प्रशासन भी कांग्रेस व बीजेपी की लगाम से चलता है ,इसको लेकर यह समाज पूर्णतः बीजेपी कोंग्रेस से परेशान हैं। इन समुदाय में कोंग्रेस बीजेपी के टिकिट वितरण को लेकर भी नाराजगी है की कही भी जनरल सीट पर sc/st व अल्पसंख्यक को टिकिट नही दी गई।
साथ ही गीगराज वर्मा नारनोलिया ने यह भी बताया की कांग्रेस और बीजेपी के राज में कानून व्यवस्था को व संविधान को कमजोर करने की पूरी कोशिश की गई है इस चीज को लेकर लोकतंत्र व संविधान में विश्वास रखने वाले संस्था व सामाजिक संगठनों के लोग बेहद नाराज हैं वह किसी भी हालत में बीजेपी और कांग्रेस को नहीं बख्सेगें।साथ ही वर्मा { नारनोलिया } ने कहा कि जल्द ही समस्त सामाजिक संगठन एक होकर एट्रोसिटी कानून के साथ हुई छेड़छाड़ पर हुए 2 अप्रेल के आंदोलन की तर्ज पर सभाएं व अपने संस्था संगठन के लेटर पैड पर यह घोषणा सार्वजनिक की जाएगी कि हम किसी भी हालात में बीजेपी कोंग्रेस को वोट नही देगें।हम उस व्यक्ति को वोट देंगे जो लोकतंत्र व सँविधान में विस्वाश रखता हो।