वन विभाग ने हथियाई ग्रामीणों की जमीन – विरोध शुरू , जाने ख़ास

सेकड़ो परिवारों की हजारों बिगा जमीन वन विभाग में, ग्रामीणों ने बताया दमन कर रही हैं सरकारे
ग्राम पंचायत लादिकाबाश ,तहसील नीमकाथाना, विधानसभा क्षेत्र श्रीमाधोपुर में वन विभाग द्वारा यहाँ की हजारों बिगा जमीन को सरकार द्वारा वन में परिवर्तित किया जा रहा है, इस को लेकर पिछले 5-6 महीनों से ग्रामीणों में रोष है बार बार प्रसाशन व सरपंच से मिलने के बाद भी हमारी जमीन नही रोक रहे,यहाँ तक कि सरपंच खुद ने कहा कि प्रसासन द्वारा हमे कोई सूचना नही दी गई,ग्रामीणों ने बताया की हमारे पूर्वजों ने इस जमीन को कड़ी मेहनत कर तैयार किया है जिसको सरकार वन में शामिल करना चाहती है ये जमीन ग्रामपंचायत लादिकाबाश के जेतपुरा,कुंडाला,रायबाला,गूमकादेवलाडी,गाडराटा,व छोटी ढाणियों की है ।
केलाखेड़ा के अनुसूची जाति के लगभग 42 परिवार जिनकी संपूर्ण जमीन वन विभाग में चली गई है जिनके पास घर मकान बनाने के लिए भी जमीन नहीं बची है इस जमीन को लेकर ग्राम पंचायत लादिकाबाश के लोगों में रोष है व इनका का आरोप है कि
यह जमीन सरकार नर्सरी के नाम पर लेकर यहां पर लीज स्थापित करना चाहती है,
साथ ही गांव वालों ने यह भी बताया कि यहां जो लीज चलती है इनमें उच्च क्षमता के विस्फोट करने से हमारे घरों में दरारें आ रही है व साथ ही हमारी भेंसे भी मर गई है ,पर प्रसाशन को इन सब की कोई खबर नही है ना ही कोई कार्यवाही होती ।यह जमीन गुर्जर,मेघवाल,राजपूत, धानका,योगी समाजो की है
विधायक प्रत्याशी सांवर मल मीना ने इस जमीन के मुद्दे के लिए दिल्ली से जमीनी मुद्दों पर काम करने वाली टीम को बुलाया,इसी दौरान वर्तमान विधायक झाबर मल खरा से सवाल किया कि ये जमीन क्यो जा रही है क्या यह उचित है इस पर वर्तमान विधायक ने कहा हा यह लीगल है ,अन्य जिलों में तो बहुत जमीन गई है यहां तो कुछ नही गई।
श्यामसुंदर कालाखेड़ा, सुनाराम गुर्जर,यादराम गुर्जर, ने बताया कि बीजेपी कोंग्रेस ने यहां की जनता को बॉल समझ रखा है यहां की जनता इनको कभी माफ नही करेगी।।साथी ही कहा अगर हम उचित न्याय नही मिला तो हम आंदोलन करेंगे।
गीगराज वर्मा ने बताया कि यह जमीन जिसको यहां के बड़े बुजुर्गों ने मेहनत कर पछले सेकड़ो सालो से तैयार किया है जिसको सरकार वन में सामिल कर रही है यह एक प्रकार का गरीबो,किसानों का दमन है।