#Me Too आरोपों में घिरे – MJ AKBAR ने दिया – इस्तीफा

दिल्ली | #ME TOO अभियान में घिरे भाजपा के विदेश राज्य मंत्री

s – net
ने आज देश लोटते ही अपना इस्तीफा दे दिया है ,भाजपा की ही दो केन्द्रीय मंत्री भी कहे चुकी है की MJ अकबर को आरोप का जवाब देना चाहिए , लगातार बड़ते विरोध के बाद भाजपा आलाकमान भी महिला विरोधी छवि के डर के कारण पीछे हटती दिख रही थी , अमित शाह भी कहे चुके थे akbar को देश आने ही जाँच करवाई जाएगी ,और महिला की सुरक्षा की द्रष्टिकोण से एक आयोग भी बनाया जा सकता है ,अब पत्रकार से मंत्री बने MJ akbar ने देश लोटते ही आज अपना इस्तीफा पेश कर दिया |