राजस्थान – कांशीराम की 12वीं पुण्यतिथि पर बसपा का शक्ति प्रदर्शन –

जयपुर | राजस्थान आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अब बसपा सुप्रीमो ने सभी गठबंधनो पर विराम लगा दिया है , आज जयपुर शहर में
आयोजित कांशीराम जी की 12वीं पुण्यतिथि पर राजस्थान प्रभारी धर्मवीर अशोक ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा की कांशीराम का सपना था की दलित ,वंचित ,पिछड़ा समाज सत्ता में आये और उसके लिए कांशीराम जी ने 3 लाख से अधिक किलोमीटर की साईकिल यात्रा पर हमारे सोये समाज को जगाने का काम किया है ,अब हमारी जिम्मेदारी है की इन मनुवादी सत्ताधारी ताकतों को दिखा दे ,की ” अब वोट हमारा -राज तुम्हारा नहीं चलेगा ” आज हम सब प्रण लेते है की इस आगामी विधानसभा चुनावों में बसपा को पूर्ण बहुमत से सरकार में लायेगे ,यही हमारी कांशीराम के प्रति सच्ची श्रदांजलि होगी |
धर्मवीर अशोक जी – अब राजस्थान में –
राजस्थान में बसपा का वोट बैंक बढ़ाने और जमीन तैयार करने का श्रेय राजस्थान प्रभारी धर्मवीर अशोक को ही जाता है उन्होंने ही राजस्थान गत विधानसभा ओं में बसपा के विधायक बनाने में मुख्यभूमिका निभाई थी |अब दौबा
रा बसपा सुप्रीमो ने उन्हें राजस्थान प्रभारी नियुक्त कर दिया है जिसका सीधा फायदा आगमी विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा |
हजारों की संख्या में थे सक्रिय कार्यकर्ता –
कांशीराम जी की पूण्यतिथि कार्यक्रम में बसपा कार्यकर्ता ओं की अच्छी -खासी भीड़ थी जिससे साफ़ पता लगता है की आगामी विधानसभा चुनावों में बसपा भाजपा -कांग्रेस को बड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है , और उन्हें आज मंच से साफ़ कह दिया गया है की चुनावों के लिये तैयार रहे |