जयपुर | आगामी सभी चुनावों में अब चुनाव आयोग VVPAT मशीन का इस्तेमाल करेगी ,अपने एक वक्तव्य में चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है की विगत सालो में हुए चुनावों में वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल सफल रहा है साथ ही उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव भी EVM व् VVPAT के साथ होगा |
निर्वाचन आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनावों में सभी मतदाता केन्द्रों पर 100 प्रतिशत VVPAT मशीने उपलब्ध कराने को लेकर अपनी प्रतिबध्ता दोहराई है
जाने क्या है VVPAT मशीन –
VVPAT एक ऐसी मशीन है, जिससे उस पार्टी के चुनाव चिह्न वाली पर्ची निकलती है, जिसमें मतदाता ने वोट दिया है ,इससे यह स्पष्ट हो जाता है व्यक्ति ने जिस पार्टी को वोट दिया है वो वोट उसी पार्टी को डला है मतदाता द्वारा जब वोट डाला जाता है तो उसकी गिनती EVM में हो जाती है लेकिन अब EVM के साथ ही जिस पार्टी को वोट किया है उसकी पर्ची VVPAT मशीन में गिर जाती है और यह क्रिया मतदाता के सामने होती है और मतगणना के समय EVM और VVPAT मशीन की प्रचियों को साथ गिना जायेगा जिसके बाद ही गणना को अंतिम माना जायेगा |