शहीद भगत सिंह को युवाओं ने श्रद्धांजलि –

जयपुर | शहीद भगत सिंह की जयंती पर सांगानेर इंडिया गेट पर युवाओं में भगत सिंह के त्याग ,बलिदान व् देश के प्रति सम्मान को याद करते हुए उन के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने का प्रण लिया |
इस अवसर पर समाजसेवी बनवारी लाल बैरवा ने युवाओं को संबोधित करते हुए शहीद भगत
सिंह के संघर्षो ,जीवन के बारे बताया ,इसके साथ ही सभी युवा साथियों ने भगत सिंह के फोटो पर माल्यार्पण कर उनको याद किया | धनश्याम {छेल बिहारी } ,पवन देव ,रवि चावल . डॉ .ब्रज मोहन ,अभिषेक मीणा ,बिट्टू ,विष्णु ,कमल ,राधा मोहन सैनी लोगों ने शहीद भगत सिंह को आदर्श मानते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रण लिया |