असदुद्दीन ओवैसी ने कहा – हिन्दू समुदाय में होता है गर्भपात ,भाजपा ने लिया आड़ेहाथ –

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज बेतुका बयान दिया – उन्होंने कहा की गर्भपात मुख्यत: हिंदू समुदाय में होता है . इस बयान पर भाजपा ने ओवैसी को ‘‘आदिम एवं महिला विरोधी”करार दिया है | ओवैसी ने 2001 की जनगणना पर अदालत में दावा किया कि ‘‘काफी संख्या’’ में आत्महत्या करने वाली विवाहिता या दहेज के लिए हत्या का शिकार बनने वाली महिलाएं हिंदू होती हैं।

s -net
ओवैसीने अपने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘2001 की जनगणना के मुताबिक गर्भपात मुख्यत: हिंदुओं में होता है, आत्महत्या करने वाली ज्यादातर विवाहित महिलाएं हिंदू हैं, भारत में परित्यक्त महिलाओं और निराश्रित महिलाओं की ज्यादा संख्या हिंदुओं में है।’’ ओवैसी ने एक अखबार के लेख ‘‘तीन तलाक को गैरकानूनी बनाने से महिलाओं को लाभ नहीं होगा’’, की टिप्पणियों को ट्वीट किया।
भाजपा के प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने कहा, ‘‘ओवैसी की मानसिकता का भंडाफोड़ हो गया है और उनके ये बयान पुरातन और महिला विरोधी हैं।’’ राव ने कहा, ‘है की लगता है कि वह कट्टरवादी मानसिकता से अंधे हो गए हैं और 84 फीसदी आबादी की तुलना 15 फीसदी से कम आबादी से करना निराधार है।