हुला हुप्स में भाटिया पिता -पुत्र की जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड –

जयपुर के भाटिया ने किया नाम रोशन –
नोएडा | भारतीय पिता -पुत्र की जोड़ी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है 22 सितंबर को नोएडा के मेघदुतम पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कृष्ण भाटिया और क्षितिज भाटिया द्वारा हुला हुप्स इवेंट में 17फीट 5 इंच रिंग के द्वारा हुला हुप परफॉर्मेंस में जापान के युया यमाडा के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है | इससे पहले जापान के युया यमाडा 16 फीट 10 इंच के हुला हुप स्पून का विश्व रिकॉर्ड था |
इस अवसर पर कृष्ण भाटिया ने बताया की उन्हें विश्व रिकॉर्ड बनाने की प्रेरणा उनकी बेटी प्राची भाटिया से मिली है जो नक्षत्र हुला हुप्स नामक कम्पनी की निदेशक है |
गौरतलब है मिस्टर भाटिया चीफ रोलिंग स्टॉक इंजिनियर पद पर भारतीय रेलवे में जयपुर में कार्यरत है |