बगरू विधानसभा क्षेत्र को मिली नई सौगात –

सच होता विकसित बगरू का संकल्प “मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत आशावाला”
जयपुर | बगरू युवा विधायक कैलाश वर्मा ने मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत आशावाला में करोड़ों रुपए की लागत से नवीन पंचायत भवन निर्माण, स्वच्छ जल केन्द्र,सडक निर्माण, DFU, सी सी सडकों सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इस दौरान भाजपा बग़रू देहात मंडल महामंत्री गिर्राज मीणा ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी साथ ही आगामी चुनाव में भाजपा को जिताने का आह्वान किया ।कार्यक्रम में आशावाला पंचायत के सरपंच कैलाश खोडा, एस टी मोर्चा अध्यक्ष रामलाल बैन्दाडा, मुहाना सरपंच सुनिल कुमावत, बडी का बास पंचायत के सरपंच झुथा राम बलाई, जगन्नाथपुरा पंचायत के सरपंच पोखर मल, जिला परिषद के प्रतिनिधि कैलाश जी कूल्या, शंकर बाड़गर, युवामोर्चा के अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष श्योनारायण यादव मण्डल के उपाध्यक्ष शंकर जी बागडा, शक्ति प्रमुख श्री राम की नांगल कालूराम बैन्दाडा, बूथ अध्यक्ष राजेंद्र बैन्दाडा, जगदीश बैन्दाडा, नानगराम ब्याडवाल, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष हीरालाल यादव, युवा मोर्चा में मंत्री भगवान सिंह महिला मोर्चा के पदाधिकारी शिला जी खंडेलवाल रामराज मीना, बबलू ध्यवाना,मिडिया प्रभारी राम सिंह बैन्दाडा स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में विधायक महोदय द्वारा सभी के ज्ञापन लियें गये व उन कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया साथ ही भामाशाह डिजिटल योजना के तहत विधायक महोदय द्वारा 95 रु में jio के फ़ोन भी ग्रामीणो को वितरित किये गये।