राजस्थान विधानसभा चुनाव – NPF ने उतारे यह प्रत्याशी

सकारात्मक पहल –
जयपुर | देश में स्वच्छ राजनीती के लिए पहल करने वाली देश की एक मात्र राजनेतिक पार्टी NPF ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव ओं के लिए स्वच्छ छवि के लोगो को मैदान में उतार दिया है ख़ास बात यह है की NPF के राष्टीय अध्यक्ष पंचशील जैन ने कहा है की आज देश की राजनीती में अपराधी प्रवति के लोगो ने कब्ज़ा कर रखा है आज जहाँ देखो दबंग , अपराधी ,बाहुबली किस्म के लोगो को राजनेतिक पार्टिया चुनावी मैदान में उतारती है और यह अपराधी प्रवति के लोग धन –
बल और दबंगई के चलते चुनाव जीत भी जाते है इनका आम जनता के लिए कोई सरोकार नहीं होता है यह अपराधी प्रवति के नेता सिर्फ और
सिर्फ पुलिस और कानून
से बचने के लिय राजनीती क्षेत्र में आते है और कानून से बचने के लिए प्रयास करते रहते है आम जनता तो स्वयं डर के कारण उन अपराधी
नेताओं से दूर रहती है |
हमारी पार्टी NPF के माध्यम से हम साफ़ छवि के लोगों को विधायक पद के लिए चुनावी मैदान में उतार रहे है वह सभी प्रत्याशी 0% भी दागी नहीं है और हमारी कोशिश है की अन्य राजनेतिक पार्टिया भी NFC के तर्ज पर बेईमान ,अपराधी ,बाहुबली किस्म के लोगों को टिकट ना दे जिससे देश की राजनीती स्वच्छ रहे और देश विकास करे |
सतीश मेघवाल – अलवर ग्रामीण सुरेन्द्र सिंह – पोकरण
रोहिताश नावरिया – सिकराय
पंकज शर्मा – बांदीकुई

सुनील सिंह निर्वाण -खेतड़ी सीताराम – नीम का थाना
रुड मल गौरा – आमेर राजेन्द्र प्रसाद सारण – सरदारशहर
संपत राज परोहित – सिवान
मधु पाण्ड्य -बेंगु
राहुल रावत – व्यावार
आनंद सिंह -लूणी
डॉ .हेतराम – लूवकरणसरभूपेन्द्र सिंह चौधरी – मुंडावर
हरेन्द्र चौधरी -बीकानेर सुरेश चन्द्र शर्मा – कोटपुतली
अशोक कुमार – अलवर ओम प्रकाश बैरवा – खंडार
मोनिका सिंह चौहान – अजमेर अजय कुमार चंदेल – झालरापाटन
पूरण मल – बानसूर जय घुसिंगा – महुवा
बाबु लाल मीणा – जमावा रामगढ़ जुगल किशोर कनवादिया – बीकानेर पूर्व
अभिषेक अग्रवाल – आदर्श नगर सुनील सिंह निर्वाण -खेतड़ी
संदीप प्रजापत – बहरोड़ भागचंद गुज़र – देवली उनियारा
राकेश शर्मा { सरपंच }- रामगढ हेमराज गुजर – टोंक
</div>
