एक बार फिर दलितों का समाज के ठेकेदारों द्वारा बहिष्कार – प्रशासन लाचार

भाजपा जातिवादी पार्टी है -धर्मेन्द्र जाटव
“कालूड़ी प्रकरण” जिसमे दलित समाज के लोगो का जातिवादी लोगो द्वारा सामूहिक बहिष्कार कर रखा है, और उनके आने जाने व बच्चों के स्कूल जाने पर भी पाबंदी लगा रखी है, को लेकर आज 9 सितंबर को बाड़मेर के बालोतरा उपखंड पर दलित आदिवासी समाज के लोगो ने “स्वाभिमान संकल्प महासम्मेलन” का आयोजन किया गया।
इस महासम्मेलन के बुलाये जाने में “टीम राजस्थान” भी शामिल रही, और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए “टीम राजस्थान” के संयोजक श्री धर्मेन्द्र जाटव भी बालोतरा गए। कार्यक्रम में हज़ारो लोगो ने भाग लिया एवं कार्यक्रम में बोलते हुए श्री जाटव ने दलितों पर दमन और अत्याचार के कालूड़ी मामले में प्रशासन द्वारा की जा रही टालमटोली पर प्रशासन को खूब जमकर खरी खोटी सुनाई। और सरकार को चेतावनी दी कि सरकार दलित आदिवासी समाज के धैर्य की परीक्षा ना ले, दलित आदिवासियों की यह उपेक्षा
आने वाले चुनावों में भाजपा को बहुत महंगी पड़ने वाली है, जातिवादियों के प्रदेश और देशभर में बेलगाम हो जाने के लिए भजपा सरकार को घेरते हुए इसके चाल चरित्र चेहरे को भी जातिवादी बताया।
श्री धर्मेन्द्र जाटव ने यह बताया कि संघ भाजपा शक्तियॉ दलित, आदिवासी, किसान, मजदूर विरोधी है, और संविधान व लोकतंत्र का कतई भी सम्मान नहीं करती है। इनका मुकाबला करने के लिए गरीब वंचित जनता को एकजुट होकर इनसे मुकाबला करने की जरुरत है।
कार्यक्रम में “सम्पूर्ण रोजगार” एवं “समान शिक्षा व्यवस्था” को समय की सबसे बड़ी जरुरत लेकर शीघ्र ही बड़ा आंदोलन छेड़ने की बात को भी दोहराया। साथ न्यायपालिका को प्रतिनिधित्वपूर्ण बनाये जाने की जरुरत को भी दोहराया।