राजस्थान विश्वविद्यालय चुनाव – विनोद जाखड़ अध्यक्ष

जयपुर | राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों में इस बार निर्दलीय प्रत्याशी विनोद जाखड़ ने जीत दर्ज की है उन्होंने राजपाल चौधरी को हराया है विनोद को 1842 वोटो से जीत दर्ज की है गौरतलब है विनोद विश्वविद्यालय के इतिहास में पहले अनुसूचित जाती { SC } से है जो विश्विधालय के अध्यक्ष के तौर पर जीत दर्ज की है |