बाबा साहब के पौत्र प्रकाश अम्बेडकर ने कहा –
भीम संसद की मुहीम पर लगी मोहर –
जयपुर | दलित समाज व् उससे जुड़े मुद्दों पर राजधानी जयपुर में ” संविधान व लोकतंत्र मे दलित समाज की भूमिका ”
विषय पर विचार गोष्टी का आयोजन किया गया | जिसकी अध्यक्षता बाबासाहेब के पौत्र श्रीमान प्रकाश अम्बेडकर ने की
इस संगोष्ठी मे राजस्थान के सभी जिलों से SC ST OBC एवं अल्पसंख्यको के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं समान विचारधारा वाली राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारीयो ने भाग लिया |
संगोष्ठी मे संविधान व आरक्षण की किस प्रकार से रक्षा की जाय तथा वर्तमान परिस्थितियों से कैसे निपटा जाय विचार -विमर्श किया गया |
। संगोष्ठी मे श्रीमान प्रकाश अम्बेडकर जी ने अपने भाषण मे बताया कि हमें अपना मैदान तैयार करना चाहिए जिसका इंजन हम हो हमारे पिछे अन्य डिब्बे हो, इसके लिए हमें अपने अपने क्षैत्रों मे जाकर सारे मतभेद भुलाकर एक होकर अपनी मुख्य भूमिका निभाते हुए समाज को एक करना होगा तभी हम संविधान व आरक्षण को बचा सकते हैं साथ वर्तमान परिस्थितियों से लडा जा सकेगा।
राजस्थान की राजनीती में दलित लीडरशिप के मुद्दे पर मुख्य अतिथि प्रकाश अम्बेडकर ने कहा की आज समाज को युवा लीडरशिप की आवश्यकत है आज समाज के पढ़े -लिखे युवा राजनीती के क्षेत्र आये तथा समाज की वर्तमान स्थिति को समझते हुए अपने लिए नया मार्ग सशक्त करे जिसमे समानता , रोजगार , धर्म निरपेक्षता , महिला सशक्तिकरण , आदी गंभीर विषय पर विकासात्मक मार्ग प्रशस्त हो सके , वर्तमान में भीम संसद इस क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है और आज हमें इसी तरह के मुहीम की आवश्यकता है |