जयपुर – संविधान की प्रति जलाने वाले राष्ट-विरोधी तत्वों पर केस दर्ज
भाजपा के शासन में जातिवादी शक्तियां बेलगाम – धर्मेन्द्र कुमार जाटव
जयपुर |आज प्रेस से मुखातिब होते हुए टीम राजस्थान के संयोजक श्री धर्मेन्द्र कुमार जाटव ने बताया कि संघ भाजपा के सत्ता में आने के बाद से जातिवादी शक्तियां पूरी तरह बेलगाम हो गई है और इनकी जुल्म ज्यादती का शिकार वे ही लोग हो रहे है जो हिन्दू धर्म में व्याप्त जाति व्यवस्था के निचले पायदान पर है। जातिवादियों द्वारा दलित आदिवासी समाज को ही शुरू से टारगेट बनाया जाता रहा है जिससे कि इन्हें दबा कर रखा जा सके और इनकी इनके साथ समानता व न्यायपूर्ण व्यवहार की मांग को ही ना पनपने दिया जा सके।
ताजा घटना क्रम में गत 9 अगस्त 2018 को कुछ जातिवादी असामाजिक तत्वों ने समानता, स्वतंत्रता व् न्याय जैसे मूल्यों को खारिज करने के लिए दिल्ली के संसद मार्ग पर दिन दहाड़े भारतीय संविधान की प्रतियों को जला दिया।
संविधान की प्रतियों को जला कर जिस प्रकार संविधान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और संविधान के चीफ आर्किटेक्ट डॉ बी आर आंबेडकर जी को अपमानित करने वाले नारे लगाए गए, ऐसा लगता है कि इन जातिवादी ताकतों ने हमारी सम्पूर्ण संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ ही विद्रोह छेड़ देड़ दिया है। इन राष्ट्रद्रोही तत्वों ने अनुसूचित जाति की एक जाति विशेष के खिलाफ भी अपमानजनक नारेबाजी की है।
श्री जाटव ने यह भी कहा भाजपा इन जातिवादी शक्तियों से इसलिए भी शक्ति से नहीं निपट सकती है, क्योंकि वो खुद जातिवादी विचारो को मजबूत करने वाली रही है और उसका चाल चरित्र और चेहरा ही जातिवादी है।
आज संविधान को जलाने वालो के खिलाफ सांगानेर, जयपुर थाने में शिकायत देने के बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए और इन तत्वों पर राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा चलाये जाने की सरकार से मांग की, साथ ही भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन लोगो पर सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो हम लोग सड़कों पर आने को बाध्य होंगे।