तलाक ….तलाक …….तलाक ……अभी नहीं – मोदी सरकार
दिल्ली | मोदी सरकार तीन तलाक बिल को राज्य सभा में पारित करना चाहती थी ,लेकिन आज मोदी सरकार ने राज्य सभा में बिल को पेश नहीं किया ,अब तीन तलाक बिल को अब शीतकालीन सत्र में ही पेश किया जायेगा |
सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार तीन तलाक बिल पर अध्यादेश ला सकती है , मोदी सरकार द्वारा बिल को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है उसके मुताबिक ये तय किया गया है कि संशोधित बिल में दोषी को ज़मानत देने का अधिकार मेजिस्ट्रेट के पास होगा और कोर्ट की इजाज़त से समझौते का प्रावधान भी होगा ,ज्ञात हो कि

s net
संसद का मॉनसून सत्र आज यानी शुक्रवार को ख़त्म हो रहा है |
सूचना थी कि मोदी सरकार ट्रिपल तलाक बिल को
राज्यसभा में पारित करवाने के लिए मॉनसून सत्र एक दिन के लिए बढ़ा भी सकती है लेकिन अब यह साफ़ हो चूका है की सरकार शीतकालीन सत्र में भी बिल को पेश करेगी मोदी सरकार के पास बिल के लिए सटीक रणनीति भी है जिसके तहत मोदी सरकार तीन तलाक बिल पर अध्यादेश ला सकती है या फिर आपातकालीन कार्यकारी आदेश प्रस्ताव भी ला सकती है |