“गौरव यात्रा” नही यह सत्ता का “घमंड यात्रा” है – धर्मेन्द्र कुमार जाटव
” गौरव नहीं कुराज यात्रा –
राजस्थान में भाजपा सरकार की मुख्य मंत्री वसुंधरा जी प्रदेश भर से होकर “गौरव यात्रा” निकाल रही है। ज्ञात हो पहले इस यात्रा का नाम “सुराज” यात्रा रखा गया था।लेकिन अपने “कुराज” का अच्छे से भान होने के चलते मैडम जी ने इसका नाम अब ” गौरव यात्रा” रखा है।
मेरा मैडम जी को सजेशन है कि “गौरव यात्रा” भी आपकी कार्य प्रणाली को सूट नही करता।
आप इसका नाम सीधे सीधे “घमंड यात्रा” ही रख लीजिए
क्योंकि जब से आपकी भाजपा सरकार सत्ता में आई है हर जगह “सत्ता का घमंड” ही दिखाई दिया है।
इतना घमंड की एक भी चुनावी वायदा पूरा न करने के बावजूद जनता के हर आंदोलन को बुरी तरह कुचला गया है। चाहे वो आंदोलन किसानों का हो,मजदूरों का हो,बेरोजगार युवाओं का हो, या फिर दलित आदिवासियों का हो।
सभाएं सम्मेलन करने तक का अधिकार जनता से छीन लिया।
आप “घमंड यात्रा” ही निकालिये, जनता आपके सत्ता के घमंड को तोड़ने के लिए अपना मन बना चुकी है।
धर्मेन्द्र कुमार जाटव
{ टीम राजस्थान }