सुराज गौरव यात्रा – क्या लायेगी भाजपा को सत्ता में –
जयपुर | राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 4 अगस्त से अपनी सुराज गौरव यात्रा का शुभ-आरम्भ करने जा रही है |
सी एम् राजे उदयपुर के चार भुजा मंदिर से अपनी यात्रा का शुभ आरम्भ भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा करवाने जा रही है कुल मिलाकर यह यात्रा 40 दिनों तक चलेगी 30 सितम्बर को
अजमेर में यात्रा का समापन होगा |
इन संभागो में होगा – जनसंपर्क –
मुख्यमंत्री राजे उदयपुर .भरतपुर .जोधपुर .बीकानेर .कोटा .जयपुर
.अजमेर संभागो के लोगो से जनसंपर्क करेगी और भाजपा पार्टी की सरकार द्वारा जो जनता के लिए काम किये गए है उनको जनता तक पहुचायेगी |
राह नहीं है आसा –
राजस्थान में इस बार भाजपा से युवा वर्ग खासा नाराज है जिसकी मुख्य वजह बेरोजगारी है जहाँ युवा वर्ग अच्छी खासी पढाई के बाद नोकरी नहीं मिलने के कारण घर बेठे है या कुछ छोटा -मोटा काम कर रहे है जो
सरकार की नाकामी को दर्शाती है |
एंटीइनकम्बेंसी – भाजपा सरकार के अंदुरनी कलंह अब सबके सामने आ गई है ,भाजपा के सत्ता पक्ष के मंत्री ,विधायक ही आपसी फुट के कारण जनता के विकास के मुद्दों को दर किनार करते दिखे है |
केंद से हट धर्मिता – मुख्यमंत्री राजे का केंद्र आलाकमान से समीकरण सही नहीं बैठते जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण भाजपा प्रादेशाध्यक्ष की नियुक्ति में साफ़ दिखा , इस हठधर्मीता के कारण कार्यकर्ताओं के काम नही हो सके जिसको लेकर कार्यकर्त्ता भाजपा से खासे नाराज है |