तीन तलाक के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली निदा को – अब कब्रिस्तान में भी जगह नहीं
यूपी : तीन तलाक जैसी कुप्रथा
के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली बरेली की निदा खान के खिलाफ मुस्लिम मोलवी ने फतवा जारी कर दिया है ,जिसके तहत निदा खान का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है |
यह फतवा दरगाह आला हजरत के दारूल इफ्ता ने जारी किया है, इसमें कहा गया है कि निदा अल्लाह या खुदा के बनाए कानून का विरोध कर रही हैं. इस कारण उनके खिलाफ फतवा जारी किया जा रहा है. बरेली के शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने दरगाह आला हजरत पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि

s – net
निदा का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है |
सोमवार को जारी फतवे में कहा गया है कि निदा की मदद करने वाले, उनसे मिलने-जुलने वाले मुसलमानों को भी इस्लाम से खारिज किया जाएगा , निदा अगर बीमार हो जाती हैं तो उनको दवा भी नहीं दी जाएगी. निदा की मौत पर जनाजे की नमाज पढ़ने पर भी रोक लगा दी गई है, इतना ही नहीं निदा के मरने पर उन्हें कब्रिस्तान में दफनाने पर भी रोक लगा दी गई है |
निदा खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाव देते हुए कहा की भारत देश एक लोकतांत्रिक देश है यहाँ एक देश एक कानून चलता है , फ़तवा जारी करने वाले पाकिस्तान चले जाएं . यह लोग सिर्फ और सिर्फ राजनीती चमका रहे है निदा ने कहा है की इस्लाम से खारिज करने वाले ये होते कौन हैं. शरीयत पहले वो अपने घर पर जाकर लागू करें फिर आवाम पर लागू करें. क्योंकि उनको शरीयत के नाम पर आवाम को भड़काना आता है. उनके खानदान में पहले से हराम काम हो रहा है. दारुल इफ्ता में मर्दों से पैसे लेकर उनके पक्ष में फैसला दे दिया जाता है. औरतों को इंसाफ नहीं मिलता |