जन सेवा भाव –
जयपुर | समाज के वंचित वर्ग को शिक्षा मुहया कराने का काम कई सामाजिक संघटन करते है उन्ही संस्था ओं से अग्रणी संस्था “जन सेवा भाव ” सस्था द्वारा अधिमास में बेजुबा पशु , गो सेवा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है | संस्था द्वारा गर्मी के बड़ते प्रकोप के चलते पशु ओं को शहर में घूम कर बेजुबा पशुओं को पानी पिलाया जा रहा है |
” जन सेवा भाव” संस्था प्रमुख दौलत बैंसला एवं कोषाध्यक्ष मनीष शर्मा जी ने बताया कि इसी कड़ी में 29 मई अधिकमास पूर्णिमा के दिन झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लगभग 51 बच्चों को सेक्टर 6 ,प्रताप नगर ,जयपुर में पार्क में बैठाकर पहले खाना खिलाया और उसके बाद सभी बच्चों को एक – एक जोड़ी कपड़े और सभी को चप्पल व जूता वितरण किये ।
इस संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीबों ,असहाय ,अनाथ बच्चो व गौमाता की निस्वार्थ भाव से सेवा करना है।