सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फेसला – कर्नाटक में अब कल शाम 4 बजे होगा शक्ति परीक्षण

” कर्नाटक में भाजपा की मुसीबत बड़ी”
कर्नाटक में नाटकीय घटना क्रम के बीच सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना बड़ा फेसला सुना दिया है अब येद्दयुरप्पा सरकार को शनिवार शाम 4 बजे अपना शक्ति परिक्षण करना होगा अगर भाजपा इस में फेल होती है तो कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को मौखा मिलेगा |
कोर्ट का यह फैसला एक तरह से कांग्रेस और जेडीएस के लिए राहत लेकर आया है और कांग्रेस ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताने में भी देर नहीं लगायी। हालांकि भाजपा की ओर से इसका विरोध करते हुए कुछ समय और मांगा गया, लेकिन कोर्ट ने इसके लिए इन्कार कर दिया। भाजपा के वकील सात दिन का समय चाहते थे।
कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया कि जब तक शक्ति परीक्षण पास नहीं कर लेते, तब तक मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा कोई भी नीतिगत फैसला नहीं ले सकते। यही नहीं एंग्लो इंडियन सदस्य के मनोनयन को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि विधायकों के शपथग्रहण से पहले एंग्लो इंडियन सदस्य को मनोनीत नहीं
किया जा सकता है।