राष्ट्रपति कोविंद 13 को जयपुर दौरे पर –
जयपुर | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2 दिवसीय दौरे पर जयपुर आ रहे है . राष्ट्रपति कोविंद 13 मई को विराट नगर के बालश्रम में जायेगे . इसके बाद में रात को राजभवन पहुँच कर राज्यपाल कल्याण सिंह के रात्री भोज करेगे |
14 को हेलिकॉप्टर से अजमेर पहुंचेगे और रात्री में दिल्ली रवाना हो जायेगे |
राज्य सरकार अभी तक राष्ट्रपति कोविंद के दौरे के अधिकारिक घोषणा नहीं की गई , सूत्रों के अनुसार रविवार शाम तक राज्य सरकार राष्ट्रपति कोविंद के कार्यक्रम का पूरा प्लान जयपुर कलेक्टर व् अन्य विभागों तक पहुँच जाएगी |
2 मई आये आपदा को लेकर सरकार कर सकती है कई घोषणा –
राज्य में आये अंधड़ से भरतपुर ,धोलपुर ,अलवर में कई 50 लोगो के मौत होने का अनुमान है उनको लेकर सरकार कई राहत भरी घोषणा कर सकती है |