कई राज्यों के कांग्रेसी नेता अशोक गहलोत को बधाई देने पहुंचे दिल्ली

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को एआईसीसी में संगठन महासचिव का पद्भार संभाल लिया। इस दौरान गहलोत को बधाई देने के लिए राजस्थान, दिल्ली, गुजरात सहित तमाम राज्यों के बड़े नेता दिल्ली पहुंचे।
मीडिया से बातचीत के दौरान गहलोत ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है वह मेरे लिए सम्मान की बात है। साथ ही गहलोत ने कहा कि कि वह पूरी निष्ठा के साथ काम को पूरा करेंगे। गहलोत ने कहा कि राजस्थान मेरे दिल में बसता है। राजस्थान की जनता प्यार और आशीर्वाद मुझे मिलता है और आगे भी मिलता रहेगा।
इस पद का भार संभालने के बाद गहलोत ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार काम करते रहेंगे। गहलोत ने एक ट्वीट करके कहा कि संगठन महासचिव की नई जिम्मेदारी मिलना वाकई मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। और मैं अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ पूरी करूंगा। साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में हमेशा प्रयत्नशील रहूंगा। मैं इस जिम्मेदारी के लिए राहुल गांधी का आभारी हूं।