सराफ ने कहा- न्यूरोसर्जन और न्यूरोफिजिशयन के रिक्त पदों को भरा जाएगा

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि प्रदेश की मेडिकल कॉलेजों में न्यूरोसर्जन और न्यूरोफिजिशयन की कमी है जिन्हें यथासंभव भरने का प्रयास किया जाएगा। सराफ आज विधानसभा में प्रश्नकाल में इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वीकृत 110 पदों में से 86 पद भरे जा चुके हैं, शेष 24 पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा।
इससे पहले विधायक बनवारी लाल सिंघल के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय,अलवर में वर्तमान में न्यूरोसर्जन एवं न्यूरोफिजीशियन के पद स्वीकृत नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन संचालित किसी भी जिला चिकित्सालय में न्यूरोसर्जन एवं न्यूरोफिजिशियन का पद स्वीकृत नहीं है। राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय,अलवर में उक्त पद स्वीकृत करने का वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।